ठाणे : प्यार में ठुकराए प्रेमी ने पूर्व प्रेमिका को मौत के घाट उतारा

घटना शहर के पंचपखड़ी इलाके में नितिन कंपनी के समीप की है। घटना को अंजाम देने के बाद पवार मौके से फरार हो गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ठाणे : प्यार में ठुकराए प्रेमी ने पूर्व प्रेमिका को मौत के घाट उतारा

प्यार में ठुकराए प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू घोंपकर की हत्या (सांकेतिक चित्र)

पूर्वी एक्सप्रेस राजमार्ग पर यहां शनिवार को प्यार में ठुकराए एक प्रेमी ने अपनी पूर्व प्रेमिका की छुरा घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि घटना उस वक्त की है जब लड़की स्कूटर से अपने काम पर जा रही थी। एक अधिकारी के मुताबिक, लड़की की पहचान 21 वर्षीय प्राची विकास जैडे के रूप में हुई है।

Advertisment

घात लगाकर बैठे प्राची के पूर्व प्रेमी आकाश पवार ने उस पर एक के बाद एक कई वार किए। इस दौरान वहां से कई वाहन निकले और राहगीर हक्के बक्के देखते रह गए।

घटना शहर के पंचपखड़ी इलाके में नितिन कंपनी के समीप की है। घटना को अंजाम देने के बाद पवार मौके से फरार हो गया।

कुछ राहगीरों ने उसके पकड़ने के प्रयास किया लेकिन पवार ने खून से सना चाकू उनकी ओर लहराया जिसके बाद लोग पीछे हट गए।

और पढ़ें: गोवा : छेड़छाड़ के आरोपी पुजारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

लोगों ने राजमार्ग पर पड़ी खून से लथपथ लड़की को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने पवार की खोज की और आखिरकार घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर जिले के भिवंडी शहर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में पता चला है कि लड़की के पिछले तीन साल से पवार के साथ दोस्ताना संबंध थे लेकिन कुछ महीने पहले दोनों अलग हो गए थे। पवार ने उसका पीछा करना और उसे परेशान करना नहीं छोड़ा।

प्राची के घर के पास पवार ने उस पर हमला किया था और जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद प्राची ने 11 जून को उसके खिलाफ कपूरबावड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

और पढ़ें: दिल्ली का बदनाम गलियारा जीबी रोड जहां छुपी है तमाम मासूमों की दर्दनाक कहानी

Source : IANS

boyfriend maharashtra girl Murder Girlfriend jilted lover
      
Advertisment