/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/27/maharashtra-rape-94.jpg)
Maharashtra Rape ( Photo Credit : File Pic)
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक 21 साल की लड़की का रेप हुआ है. पीड़िता का आरोप है कि उसके सोशल मीडिया फ्रेंड ने ही नशे की हालत में उसका रेप किया है. फिलहाल साउथ मुंबई की वर्ली पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. पीड़िता से सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी दर्दभरी कहानी बयां की है. पोस्ट में पीड़िता ने तफसील से जानकारी देते हुए बताया कि वो रात कितनी भयानक थी. घटना 13 जनवरी की बताई जा रही है.
ज्यादा शराब पीने के लिए किया मजबूर
पीड़िता ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि हेतिक शाह नाम के युवक से उसकी इंस्टाग्राम पर चैटिंग होती थी और इस तरह से दोनों में दोस्ती हो गई थी. हालांकि वह हेतिक से पहली बार उसी रात को मिली थी. लड़की ने पोस्ट में आगे लिखा कि मैं मुंबई की रहने वाली 21 साल की लड़की हूं और यह मेरी कहानी है. मैंने हेतिक शाह के साथ नाइट आउट प्लान बनाया था. क्योंकि मैं उससे इंस्टाग्राम पर मिली थी और हमारे कुछ म्यूचुअल फ्रेंड्स भी हैं. इसलिए मैंने सोचा था कि मैं नाइट आउट में काफी मस्ती करूंगी, लेकिन वो रात मेरी जिंदगी के लिए एक सबसे डरावनी रात बन गई. मैं और वो ड्रिंक पार्टी के लिए निकले थे. पहले में एक जगह उसके दोस्तों से मिली और फिर हम बास्टियन के लिए रवाना हुए. मैंने कुछ ज्यादा ही पी ली थी और मैं अपने आप को काफी अकेला महसूस कर रही थी.
दोस्त के फ्लैट पर दिया रेप की घटना को अंजाम
पीड़िता लिखती है कि हेतिक में और ज्यादा पीने के लिए मजबूर किया और उसके बाद मुझे कुछ होश नहीं रहा. मुझे डाउट है कि ड्रिंक में नशे की गोलियां दी गई थीं. रात को जब मेरा नशा टूटा और आंख खुली तो देखा कि वह मेरा रेप कर रहा है. मैं चीखी चिल्लाई और उसको रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. यही नहीं, उसके गुस्से में मेरी पिटाई भी की, जिसके बाद मैं काफी डर गई. उसने मेरा रेप करने के लिए अपने दोस्त के फ्लैट का इस्तेमाल किया. इसके बाद हेतिक और इसके दोस्त में मुझे धक्का मारकर बाहर निकाल दिया.
Source : News Nation Bureau