/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/21/capture5-85.jpg)
पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला (फोटो-ANI)
महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है. चंदनगर में महिला की हत्या मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर पर रेलवे स्टेशन पर हमला हुआ. घायल पुलिस इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती पुलिस इंस्पेक्टर की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि महिला पर गोली चलाने वाले शख्स पर पुलिस इंस्पेक्टर पर गोली चलाने का हाथ है. ये वारदात आज सुबह की है.
Pune: Crime Branch Police Inspector admitted to hospital in a critical condition after being fired upon at Railway station by a person who was suspected of firing upon a woman in Chandan Nagar area this morning. More details awaited. #Maharashtrapic.twitter.com/HJiV8pA4e5
— ANI (@ANI) November 21, 2018
और पढ़ें: मिर्ची अटैक पर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ये लोग मुझे मरवाना चाहते है
इस मामले पर डीसीपी शिरीष सरदेशपांड़े का कहना है कि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, 'हमले में घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है.' महिला पर हुए हमले के कारणों का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
Source : News Nation Bureau