महाराष्ट्र में आर्मी जवान ने महिला के गले में चप्पलों की माला डाल घुमाया

महाराष्ट्र के ओसमानाबाद जिले में सेना के एक जवान को एक महिला के गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में आर्मी जवान ने महिला के गले में चप्पलों की माला डाल घुमाया

प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के ओसमानाबाद जिले में सेना के एक जवान को एक महिला के गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

अपनी पत्नी के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाकर सेना के जवान ने जबरदस्ती महिला के गले में चप्पलों की माला पहनाकर घुमाने का यह क्रूर काम किया है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना ओसमानाबाद जिले के उमरगा तहसील में जवान के पैतृक गांव अलूर में हुई है।

पुलिस ने कहा कि जवान शिवानंद स्वामी ने अपनी पत्नी के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में 55 साल की महिला के साथ इस तरह की घटना हुई।

स्थानीय मुरूम पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर एम आई शेख ने कहा कि केस दर्ज होने के बाद स्वामी को गिरफ्तार किया गया है।

एम आई शेख ने कहा, 'आर्मी जवान स्वामी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला की छवि को खराब करने की कोशिश में अपराध या छेड़छाड़), धारा 355 (किसी व्यक्ति को अपमान करने के उद्देश्य से अपराध या छेड़छाड़), धारा 506 (आपराधिक गतिविधि के लिए दंड) और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।'

और पढ़ें: चारा घोटाला: पूर्व CM लालू का नया पता- बिरसा मुंडा जेल, कैदी नंबर 3351

Source : News Nation Bureau

army jawan mumbai army indian-army assault
      
Advertisment