महाराष्ट्र: कोपर्डी में नाबालिग के साथ गैंग रेप कर की थी हत्या, कोर्ट ने दी फांसी की सजा

महाराष्ट्र के कोपार्डी में जुलाई 2016 में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप के मामले में अहमदनगर जिला विशेष कोर्ट ने तीनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है।

महाराष्ट्र के कोपार्डी में जुलाई 2016 में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप के मामले में अहमदनगर जिला विशेष कोर्ट ने तीनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: कोपर्डी में नाबालिग के साथ गैंग रेप कर की थी हत्या, कोर्ट ने दी फांसी की सजा

फांसी की सजा (प्रतीकात्मक)

महाराष्ट्र के कोपार्डी में जुलाई 2016 में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप के मामले में अहमदनगर जिला विशेष कोर्ट ने तीनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है।

Advertisment

बता दें कि कोर्ट ने इसी महीने की 18 तारीख को कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों जितेंद्र बाबूलाल शिंदे, संतोष गोरख भवाल और नितिन गोपीनाथ भैलुमे को मामले में दोषी करार दिया था। इसके बाद बुधवार को फैसला सुनाया गया है।

गौरतलब है कि कोपर्डी में 13 जुलाई, 2016 को एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। दोषी यहीं नहीं रुके उन्होंने नाबालिग के शरीर को विकृत कर दिया था। इस घटना के कारण महाराष्ट्र में आक्रोश पैदा हो गया था।

पुलिस ने तीन प्रमुख आरोपियों जितेंद्र उर्फ पप्पू बाबूलाल (26), संतोष (30) और नितिन (28) को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें अदालत ने बलात्कार, षड्यंत्र, अपहरण और हत्या सहित विभिन्न आरोपों के तहत दोषी पाया है।

और पढ़ें: सिर काटने वाले बयान पर बीजेपी नेता सूरज पाल अमू के खिलाफ कारण बताओ नोटिस

और पढ़ें: बीजेपी नेता अमू ने ममता बनर्जी को दिलाई शूर्पणखा की याद

Source : News Nation Bureau

maharashtra Death Sentence Gang rape ahmednagar Convicts Sessions Court rape and murder case Kopardi rape and murder case
Advertisment