नरेंद्र गिरिः जमीन पर मिला शव, चल रहा था पंखा, सामने आया नया वीडियो 

महंत नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़ी गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. इस बीच एक वीडियो चर्चा में आया है, जो उस कमरे का है जहां पर नरेंद्र गिरि का शव मिला था. ये वीडियो पुलिस के कमरे में पहुंचने का है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
mahant narendra giri

नरेंद्र गिरि केस में सामने आया नया वीडियो( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Mahant Narendra Giri Death Video: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की मौत को लेकर लगातार एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. एक इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उसी कमरे का है जहां नरेन्द्र गिरि का शव लटका मिला था. वीडियो में नरेन्द्र गिरि का शव जमीन पर पड़ा है और पंखा चल रहा है. वीडियो में पुलिस शिष्यों से पूछताछ करती भी दिखाई दे रही है. इस वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisment

करीब दो मिनट का यह वीडियो तब का बताया जा रहा है कि जब आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस वीडियो में पुलिस अधिकारी मठ में मौजूद शिष्यों से पूछताछ करते हुए दिख रहे हैं. महंत नरेंद्र गिरि का शव ज़मीन पर था और उनके पास ही बलबीर गिरि खड़े थे. वीडियो में कमरे का पंखा चलता हुआ दिख रहा है. वहीं पंखे की रॉड जिसमें फंसी होती है, इसी में पीले रंग की नॉयलॉन की उस रस्सी का एक हिस्सा भी फंसा नजर आता है, जिससे महंत का शव लटका मिला. वीडियो में नरेन्द्र गिरि के गले में भी रस्सी का एक टुकड़ा दिखाई दे रहा है. 

यह भी पढ़ेंः टूटी दशकों पुरानी परंपरा, एयर इंडिया वन से सीधे अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी

वीडियो को लेकर सवाल
इस वीडियो में रस्सी का एक टुकड़ा पंखे में फंसा दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरा महंत के गले में था. इसके अलावा एक और टुकड़ा पास ही रखी एक मेज पर भी रखा था. इस वीडियो में आईजी केपी सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. वह महंत के शिष्यों से पूरे मामले की जानकारी दे रहे हैं. वीडियो में आईजी पंखे के बारे में सवाल भी करते दिखाई दे रहे हैं. वहां खड़े एक शख्स सुमित ने बताया कि ये उसने ही चलाया था.   

मामले की होगी CBI जांच 
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में योगी सरकार ने सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश की है. महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए हैं. गृह विभाग ने इसके लिए केंद्र के पास सिफारिश भेज दी है. आपको बता दें कि महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की जांच की मांग सीबीआई से कराए जाने को लेकर राजनीतिक दलों और महंतों की ओर से की जा रही थी. 

 

Mahant Narendra giri narendra giri death Narendra Giri narendra giri death video
      
Advertisment