मध्य प्रदेश : एक ही परिवार के दो बच्चे हुए गायब, पांच दिन बाद भी मामला पुलिस के लिए बना है पहेली

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक ही परिवार के दो बच्चे अचानक स्कूल के पास से लापता हो गए हैं.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक ही परिवार के दो बच्चे अचानक स्कूल के पास से लापता हो गए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : एक ही परिवार के दो बच्चे हुए गायब, पांच दिन बाद भी मामला पुलिस के लिए बना है पहेली

एक ही परिवार के दो बच्चे अचानक गायव हुए

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक ही परिवार के दो बच्चे अचानक स्कूल के पास से लापता हो गए हैं. दोनों बच्चे कहां गए यह अभी भी सवाल बना हुआ है. सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना के अंतर्गत ग्राम बर्दी निवासी ओंकारधर द्विवेदी के दो लड़के पहला विकासधर (16 )वर्ष एवं दूसरा अर्पितधर (14) दोनो चितरंगी में किराए पर कमरा लेकर पढ़ रहे थे. बताया जा रहा है कि बड़े भाई विकास ने स्कूल से छुट्टी ली और उसके पांच दिन बाद भी दोनों बच्चे घर को नहीं पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने 20 तारीख को ही थाना चितरंगी में FIR दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दोनों बच्चे कहा लापता हो गए  5 दिन बाद भी पहेली बना हुआ है.

Source : News Nation Bureau

two child missing Singrauli madhya-pradesh
Advertisment