मध्य प्रदेशः सागर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, महिला समेत चार गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मध्य प्रदेशः सागर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, महिला समेत चार गिरफ्तार

नाबालिग के साथ गैंगरेप (सांकेतिक फोटो)

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस घटना को चार आरोपियों ने अंजाम दिया। इस घटना में एक लड़की भी शामिल थी। पुलिस ने लड़की समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, सागर के गढ़ाकोटा में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि चार दिन पहले दो युवकों ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद दोनों आरोपी उसे मकरोनिया कस्बे में लेकर गए। यहां उसे एक लड़की के घर पर बंधक बनाकर रखा गया था, जहां लड़की के दोस्त और एक अन्य युवक ने उसके साथ कई बार रेप किया।

वहीं, चार दिन से लापता होने पर छात्रा के परिजनों ने पुलिस थाने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की को ढूंढ निकाला।

जांच अधिकारी के अनुसार, गैंगरेप में मददगार बनी लड़की समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की एक कर रही है।

और पढ़ेंः शीना बोरा हत्याकांड में नया मोड़, इंद्राणी बोली - अपहरण कर पीटर ने किया बेटी को गायब

Source : News Nation Bureau

News in Hindi madhya-pradesh four arrested gang rape with minor girl Crime news Sagar
Advertisment