मध्यप्रदेश: शर्मनाक! बैग में भ्रूण लेकर थाना पहुंची रेप पीड़िता तब जाकर हुआ मामला दर्ज

सीएम शिवराज के राज में कानूनन व्यवस्था बेलगाम होती जा रही है। यहां अपने साथ हुए रेप को साबित करने के लिए पीड़िता को भ्रूण लेकर जाना पड़ा तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

सीएम शिवराज के राज में कानूनन व्यवस्था बेलगाम होती जा रही है। यहां अपने साथ हुए रेप को साबित करने के लिए पीड़िता को भ्रूण लेकर जाना पड़ा तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: शर्मनाक! बैग में भ्रूण लेकर थाना पहुंची रेप पीड़िता तब जाकर हुआ मामला दर्ज

भ्रूण लेकर थाना पहुंची रेप पीड़िता तब जाकर हुआ मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के सतना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज में कानून व्यवस्था बेलगाम होती जा रही है। यहां अपने साथ हुए रेप को साबित करने के लिए पीड़िता को भ्रूण लेकर जाना पड़ा तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले पीड़िता का अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया था। इसके बाद जब उसने इसकी पुलिस से शिकायत की थी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक (एसपी) से गुहार लगाई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।

इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई और आरोपियों ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया। इसके बाद वो जब उस भ्रूण को लेकर थाने पहुंची तो पुलिस प्रशासन सकते में आ गया।

अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी आरोपी नीरज पांडेय, धीरज पांडेय, प्रेम सिंह और राजकुमार समेत गर्भपात कराने वाली नर्स के तहत कई धाराओं के अलावा हरिजन एक्ट में भी मामला दर्ज किया है।

इस मामले पर सतना के एसपी राजेश हिंगारकर ने कहा, 'मैं उस समय दफ्तर में मौजूद नहीं था जब पीड़िता आई थी। आरोपी नीरज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।'

और पढ़ें: रोहतक: ट्रैफिक पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत, राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी का किया यौन-उत्पीड़न

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh shivraj-singh-chauhan MP Police rape Fetus
      
Advertisment