मध्य प्रदेशः इंदौर में नकाबपोश लुटेरे ने बंदूक की नोंक पर एटीएम में की लूटपाट

इंदौर में एक नकाबपोश लुटेरे ने बंदूक की नोंक पर एटीएम में लूट पाट की। लुटेरे ने एटीएम से पैसे निकालने गये एक व्यक्ति से रुपये लूट लिए। यह घटना 24 दिसंबर 2017 की है।

इंदौर में एक नकाबपोश लुटेरे ने बंदूक की नोंक पर एटीएम में लूट पाट की। लुटेरे ने एटीएम से पैसे निकालने गये एक व्यक्ति से रुपये लूट लिए। यह घटना 24 दिसंबर 2017 की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मध्य प्रदेशः इंदौर में नकाबपोश लुटेरे ने बंदूक की नोंक पर एटीएम में की लूटपाट

इंदौर में एक नकाबपोश लुटेरे ने बंदूक की नोंक पर एटीएम में लूट पाट की। लुटेरे ने एटीएम से पैसे निकालने गये एक व्यक्ति से रुपये लूट लिए। यह घटना 24 दिसंबर 2017 की है।

Advertisment

खबर के मुताबिक, एक व्यक्ति एटीएम से पैसे निकाल रहा था तभी एक एक युवक अपने चेहरे पर नकाब लगाकर एटीएम के अंदर घुस आता है। नकाबपोश युवक ने व्यक्ति को बंदूक दिखाकर पैसे निकालने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद नकाबपोश युवक ने बच्चे के सिर पर बंदूक तान दी और सारे पैसे निकलवाकर भाग गया।

पीड़ित युवक ने इस घटना की एफआईआर थाने में दर्ज कराई।

इंदौर के एसपी विवेक सिंह ने कहा, हमने आरोपी को पकड़ने के लिए 5-6 लोगों को लगा दिया है। नकाबपोश लगाने की वजह से आरोपी को पहचानने में समय लगेगा।

और पढ़ेंः UP: बांदा में एक ही परिवार के चार लोगों की गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Source : News Nation Bureau

News in Hindi madhya-pradesh Indore masked man masked man looted atm masked man looted at gun point
      
Advertisment