मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के मंडला जिले से एक बेहद ही भयानक खबर आई है. यहां दो परिवार के आपसी रंजिश में सगे भाइयों ने एक ही परिवार के छह लोगों की तेज हथियार से हत्या कर दी. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंडला एसपी दीपक शुक्ला ने इसकी जानकारी दी.
बुधवार को दो सगे भाइयों ने छह लोगों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी. यह घटना मंडला जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बीजाडांडी पुलिस थानांतर्गत मनेरी पुलिस चौकी के मनेरी गांव में शाम को हुई.
मौके पर पहुंचे मंडला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह ने बताया, ‘अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सभी मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं.’
इसे भी पढ़ें:रक्षा मंत्रालय ने सेना को दिया 300 करोड़ तक के रक्षा खरीद का अधिकार, अब होगा ये फायदा
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन छह लोगों की हत्या हरीश सोनी एवं उसके छोटे भाई संतोष सोनी ने की है. ये दोनों आरोपी सुंदर सोनी के बेटे हैं.
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने मृतकों के घर में ही उनकी हत्या धारदार हथियारों से की है. कुशवाह ने बताया कि ये दोनों परिवार आपस में दूर के भाई हैं. उन्होंने कहा कि विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.
Source : News Nation Bureau