/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/14/22-638487-differentlyabledrape.jpg)
दो नाबालिगों के साथ रेप (फोटो एएनआई)
मध्य प्रदेश के खंडवा इलाके में एक दिव्यांग संस्था के डायरेक्टर पर दो दिव्यांग नाबालिग लड़कियों ने रेप का आरोप लगाया था।
खबर के मुताबिक, दोनों नाबालिग लड़कियां उसी संस्था में रहती थीं।
दोनों नाबालिगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य प्रदेश पुलिस ने रेप की घटना की पुष्टि की है।
खंडवा के एसएचओ ने बताया, मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गई है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जेल में बंद कर दिया है।
#Visuals from #MadhyaPradesh: Director of a centre for differently-abled arrested on charges of raping two differently abled minor girls of the centre in Khandwa. pic.twitter.com/hx1bWik9lq
— ANI (@ANI) November 14, 2017
और पढ़ेंः तेलंगाना: जब ASI ने करावाया महिला होमगार्ड से मसाज, वीडियो हुआ वायरल
Source : News Nation Bureau