मध्य प्रदेश: भिंड में दबंगो की गुंडागर्दी, वोट नहीं देने पर दलित टीचर को बुरी तरह पीटा

मध्य प्रदेश के भिंड में एक दलित टीचर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान इलाके के 3 दबंगों ने टीचर को बुरी तरह लाठियों से पीटा और वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे।

मध्य प्रदेश के भिंड में एक दलित टीचर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान इलाके के 3 दबंगों ने टीचर को बुरी तरह लाठियों से पीटा और वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: भिंड में दबंगो की गुंडागर्दी, वोट नहीं देने पर दलित टीचर को बुरी तरह पीटा

वोट नहीं मिलने पर दबंगो ने दलित टीचर को बेरहमी से पीटा

मध्य प्रदेश के भिंड में एक दलित टीचर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान इलाके के 3 दबंगों ने टीचर को बुरी तरह लाठियों से पीटा और वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे।

Advertisment

आपको बता दें कि पीड़ित का नाम कल्याण है और खेरी गांव का निवासी है।कल्याण पेशे से सरकारी टीचर है।

कल्याण का आरोप है कि अटेल में हुए उपचुनाव में वह अपनी मर्जी से वोट देना चाहता था, लेकिन गांव के दबंग उस पर अपनी मर्जी के मुताबिक वोट डालने का दबाव बना रहे थे।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: देवास में अर्धनग्न अवस्था में मिली नाबालिग लड़की की लाश, रेप के बाद हत्या का शक

जब कल्याण ने उनकी बात नहीं मानी तो दबंगों ने उसे सबक सिखाने की धमकी दी। जिसके खिलाफ कल्याण ने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

अपने खिलाफ शिकायत दर्ज होने से नाराज दबंगों ने घर वापस लौट रहे कल्याण को बीच रास्ते में रोक लिया और उसके ऊपर लाठी-डंडों का बरसात कर दी। वहां खड़े लोग तमाशाबीन बने इस पूरे मामले को देखते रहे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजातीय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद दलित टीचर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: झांसी: एकतरफा प्यार में प्रेमिका की हत्या कर खुद को मारी गोली

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh bhind Dalit beaten
Advertisment