भोपाल में छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप, पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड

भोपाल एमपी नगर क्षेत्र की एक युवती के साथ गैंगरेप कोई घटना को अंजाम दिया गया है।

भोपाल एमपी नगर क्षेत्र की एक युवती के साथ गैंगरेप कोई घटना को अंजाम दिया गया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भोपाल में छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप, पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड

भोपाल में छात्रा के साथ गैंगरेप (फोटो-ANI)

मध्यप्रदेश में महिलाओं से जुड़े अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भोपाल के महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस ने तेजी दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक पीड़िता के दोस्त ने बाहर किसी ठिकाने पर उसे मिलने बुलाया, बाद में उसे अपने दोस्त के घर ले गया और सामूहिक बालात्कार की घटना को अंजाम दिया।। 

एसपी राहुल कुमार लोधा ने पूरी वारदात का खुलासा करते हुए कहा कि इस घटना में आरोपियों ने युवती से संपर्क बनाने के लिए उसी की दोस्त का सहारा लिया था।

एसपी लोधा ने बताया, 'गैंगरेप के मामले में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वारदात में शामिल एक आरोपी ने पीड़िता से सम्पर्क करने के लिए उसके ही दोस्त का सहारा लिया था।'

उन्होंने कहा, 'इस घटना को अंजाम देने से पहले पीड़िता को बातचीत के लिए ख़ास जगह पर बुलाया गया था। आरोपी उस जगह पर पहुंच कर लड़की को अपने बाइक पर बिठाया और अपने एक दोस्त के घर ले गया। बाद में आरोपी ने अपने दोस्तों को भी उसी जगह पर बुलाया। इसके बाद चारों लोगों ने पीड़ित छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार को अंजाम दिया।'

पुलिस ने बताया कि छात्रा किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भाग कर अपने घर पहुंची और इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

इतनी ही नहीं चारों गैंगरेप आरोपियों को पुलिस ने पूरे शहर में घुमाया। इस दौरान कई आक्रोशित महिलाओं ने आरोपियों की पिटाई की और उठक-बैठक कराई।

और पढ़ें: MP: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 4-4 बॉयफ्रेंड रखती हैं लड़कियां इसलिए होते हैं रेप

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh bhopal rape Gang rape CM Shivraj singh chauhan
Advertisment