भोपाल गैंगरेप केस: रेल एसपी अनिता मालवीय और आईजी को हटाया

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए गैंगरेप मामले में अब बड़े अफसरों भी राज्य सरकार ने कार्रवाई की गई है। सरकार ने रविवार को एक आदेश जारी कर भोपाल आईजी और रेल एसपी का ट्रांसफर किया है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए गैंगरेप मामले में अब बड़े अफसरों भी राज्य सरकार ने कार्रवाई की गई है। सरकार ने रविवार को एक आदेश जारी कर भोपाल आईजी और रेल एसपी का ट्रांसफर किया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
भोपाल गैंगरेप केस: रेल एसपी अनिता मालवीय और आईजी को हटाया

रेल एसपी अनिता मालवीय (फाइल)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए गैंगरेप मामले में अब बड़े अफसरों भी राज्य सरकार ने कार्रवाई की गई है। सरकार ने रविवार को एक आदेश जारी कर भोपाल आईजी और रेल एसपी का ट्रांसफर किया है।

Advertisment

बता दें कि आदेश में भोपाल रेंज के आईजी योगेश चौधरी और रेल एसपी अनिता मलवीय का तबादला कर दिया गया है। आईपीएस अफसर जयदीप प्रसाद को योगेश चौधरी की जगह भोपाल रेंज का नया आईजी बनाया गया है।

बता दें कि रेव एसपी अनिता मालवीय जब मीडिया के सामने गैंगरेप के मामले पर सवालों के जवाब दे रहीं थीं तो इस दौरान उनके चेहरे पर गंभीरता की जगह खिलखिलाहट थी। इस पर वे एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो चुकी हैं। इसके बाद ही उन पर ये कार्रवाई की गई है।

और पढ़ें: देवास में अर्धनग्न अवस्था में मिली नाबालिग लड़की की लाश, रेप के बाद हत्या का शक

रेल एसपी अनिता मालवीय को पुलिस मुख्यालय अटैच करते हुए उनकी जगह रुचि वर्धन मिश्र को नया रेल एसपी नियुक्त किया गया।

बता दें कि भोपाल के हबीबगंज के पास रेलवे ट्रैक पर 19 साल की छात्रा से मंगलवार रात चार आरोपियों ने गैंगरेप किया था। जीआरपी पुलिस ने बाद में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए चारों आरोपी कबाड़ बीनने का काम करते हैं।

और पढ़ें: चोरी के इल्जाम में दो नाबालिगों की निर्मम पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

इसके पहले भी कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है। इस दौरान राज्य सरकार अबतक तीन थाना प्रभारी, दो एसआई और एक सीएसपी पर कार्रवाई कर चुकी है।

Source : News Nation Bureau

Railway Gangrape bhopal IG Anita Malviya railway SP Anita Malviya Crime news bhopal MP Police
Advertisment