/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/06/24-MP.jpg)
मध्यप्रदेश: देवास में नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या
मध्य प्रदेश के देवास में एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है। रविवार की शाम को देवास के कांटाफोड़ थाना इलाके के एक खेत में बच्ची की लाश मिली थी। बच्ची के पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था।
गौरतलब है कि शुरूआती जांच में एसपी देवास ने रेप के बाद हत्या का शक जताया था। जिसे देखते हुये लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
सोमवार को एसपी देवास ने इसकी पुष्टि भी कर दी। उन्होने कहा, ' पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, इसके अनुसार लड़की के साथ बलात्कार के बाद हत्या की पुष्टि होती है।'
Postmortem established girl was raped. Case registered under IPC Sec 376&302: SP Dewas on 12-yr-old girl raped&killed y'day #MadhyaPradeshpic.twitter.com/ea3gEmmZEe
— ANI (@ANI) November 6, 2017
पुलिस ने बताया कि बच्ची शनिवार की शाम के करीब 4 बजे खेत पर अपने पिता को चाय देने गई थी, लेकिन वह पिता के पास नहीं पहुंची। शाम को पिता के घर आने पर बच्ची के गुम होने का पता चला तो घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी।
पुलिस अब तक दोषियों की पहचान नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें: केरल: इंतजार कर रहे यात्रियों को बस ने कुचला, 5 की मौत 20 घायल
Source : News Nation Bureau