/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/27/ludhiyana-21.jpg)
जेल में लगातार फायरिंग हो रही है
पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल में गुरुवार को पुलिस और कैदियों के बीच हुई झड़प ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस झड़प में एक कैदी की मौत हो गई है. जेल में लगातार फायरिंग हो रही है. इसमें कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है. कैदियों ने इस दौरान डीएसपी की गाड़ी को भी फूंक दिया है. फायरिंग में मारे गए कैदी की पहचान संदीप सूद के तौर पर हुई है.
बवाल के दौरान कई कैदियों ने जेल की दीवार फांद कर भागने की कोशिश की है. इस दौरान करीब नौ कैदी भाग निकलने में कामयाब हो गए थे उनमें से चार को पकड़ लिया गया है. वहीं कैदियों ने जेल में आग भी लगा दी है, बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
Punjab: Clash breaks out at Ludhiana Central Jail. Police forces have been deployed inside the premises. Fire brigade also present at the spot as fire has reportedly broken out there. 4 prisoners who had broken out of the jail have been brought back by police.More details awaited pic.twitter.com/RdD3IMv1LQ
— ANI (@ANI) June 27, 2019
जेल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है और फरार होने की कोशिश कर रहे कैदियों को पकड़ पकड़ कर वापस जेल लाया जा रहा है. कई कैदियों ने जेल की दीवार फांद कर भागने की कोशिश की है. इस दौरान करीब नौ कैदी भाग निकलने में कामयाब हो गए थे उनमें से चार को पकड़ लिया गया है और अन्य पांच की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ेंः पड़ोसी ने पहले बुजुर्ग की हत्या की और फिर खुद ही परिजनों को बता दिया, पुलिस ने ऐसे खोला भेद
कैदियों और पुलिस के बीच हुए इस विवाद के बाद झगड़ा कर रहे कैदियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हालात को काबू में करने के लिए शहर के थानों से भी पुलिस बल को बुला लिया गया है. उपद्रवी कैदियों ने जेल में आग लगा दी है और उसे बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां लुधियाना जेल पहुंच गई हैं. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि यह बवाल किस बात पर शुरू हुआ.