मुहब्बत का अंजाम मौत! पहले कत्ल... फिर पुलिस को सुनाई कहानी

पहले कत्ल किया फिर पुलिस की पास पहुंच गया. लखनऊ के आशिक की इस अजीबो गरीब हरकत से हर कोई हैरान है. आप भी पढ़िए पूरी कहानी...

पहले कत्ल किया फिर पुलिस की पास पहुंच गया. लखनऊ के आशिक की इस अजीबो गरीब हरकत से हर कोई हैरान है. आप भी पढ़िए पूरी कहानी...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
lucknow murder

lucknow murder( Photo Credit : google)

मैंने अपनी प्रेमिका का कत्ल किया है... पुलिस के ठीक सामने खड़ा एक सनकी आशिक बेखौफ ये कबूलनामा पेश कर रहा था. असल में ये वाकया उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां एक बार फिर इश्क का अंजाम मौत साबित हुई. यहां एक शख्स से लिव-इन पार्टनर की बेइंतहा मोहब्बत का हश्र खूनी वारदात में तबदील हो गया. पुलिस के सामने उस सनकी आशिक का ये कबूलनाम, हैवानियत भरे उस खौफनाक लम्हों की तस्वीरें बयां कर रहा था...

Advertisment

दरअसल ये वारदात कुछ रोज पहले की है, जब लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में मौजूद कमरा नंबर 203 से दो बार गोली चलने की आवाज आती है. कमरे के अंदर का मंजर खौफनाक था, फर्श खून से सना था और एक लड़की की लहुलूहान लाश पड़ी हुई थी. उसके ठीक सामने एक शख्स मौजूद था, जिसके हाथ में अभी भी बंदूक थी. 

कातिल की कहानी...

इससे पहले की किसी को इस वारदात की भनक लगती, वो शख्स इलाके के पुलिस थाने जा पहुंचता हैं. जहां पुलिस भी उसकी ये हालत देख हैरान रह जाती है, वो अपनी पहचान कृष्णा नगर निवासी ऋषभ सिंह भदौरिया के तौर पर जाहिर करता है, साथ ही कहता है मैंने अपनी प्रेमिका का कत्ल किया है. अब तक पुलिस कुछ समझ पाती, इससे पहले ही वो सरेंडर के लिए हाथ आगे कर देता है. बिना देर किए पुलिस भी उसे पकड़ लेती है. अब शुरू होती है कत्ल का मकसद और कातिल की कहानी...

शख्स बताता है कि वो और उसकी प्रेमिका रिया गुप्ता, जो गोमतीनगर की रहने वाली थी कई महीनों से साथ लिव-इन में रह रहे थे. वारदात के कुछ देर पहले उनकी किसी बात को लेकर तेज बहस हो गई. धीरे-धीरे ये बहस झड़प में तबदील हो गई. ऋषभ रिया की इस हरकत से भौखला गया, वो इस कदर गुस्से में आ गया कि बिना सोचे-समझे बंदूक उठाई और रिया को एक के बाद एक सीने और सिर में दो गोली मार दी, जिससे मौके पर ही रिया की मौत हो गई.  

लड़की तलाकशुदा थी

वारदात को अंजाम देने के बाद जब उसे अपनी करतूत का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. आरोप ऋषभ  की जानकारी पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और लड़की की लाश बरामद की. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पड़ताल में मालूम चला कि दरअसल लड़की तलाकशुदा थी, और लंबे वक्त से ऋषभ के साथ रह रही थी. अब फिलहाल पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है. 

Source : News Nation Bureau

लिव इन पार्टनर ने मारी गोली deceased divorced Lucknow Sushant Golf City girl shot dead Lucknow incident murder case live in relationship लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी
Advertisment