उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम पर सीना ठोक कर वोट मांगने वाले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दूसरी बार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन चुनावी जीत और शपथ के बीच वाराणसी से लेकर लखनऊ तक बड़े बदमाश ढेर हो रहे हैं. वाराणसी में 2 लाख के ईनामी के ढेर होने के बाद आज तड़के लखनऊ पुलिस ने दुर्दांत बदमाश राहुल सिंह (Rahul Singh Encounter) को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. लखनऊ पुलिस ने उसे हसनगंज इलाके में हुए एनकाउंटर में ढेर किया है. राहुल सिंह पर अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड का आरोप था. उसने इस लूट के दौरान एक कर्मचारी का क़त्ल कर दिया था.
शपथ ग्रहण के कुछ घंटे पहले राजधानी में धांय-धांय
लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) के मुताबिक, एक लाख रुपये के इनामी राहुल सिंह को शुक्रवार तड़के 4 बजे लखनऊ पुलिस ने हसनगंज इलाके (Hasanganj Area, Lucknow) में घेर लिया. इसके बाद दोनों से ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. अलीगंज थाना क्षेत्र के बंधा रोड (Hassanganj Bandha Road) पर हुए एनकाउंटर में राहुल सिंह जख्मी हो गया. उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: हारे हुए नेताओं को बीजेपी नहीं भेजेगी विधान परिषद, फॉर्मूला तय
अलीगंज ज्वैलरी शॉप लूटकांड का मुख्य आरोपी था राहुल सिंह
राहुल सिंह बीते साल अलीगंज में ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट का मुख्य आरोपी था. राहुल के कब्जे से ज्वेलरी शोरूम से लूट के जेवरात भी बरामद हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल राहुल सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वाराणसी में 2 लाख का ईनामी मनीष सिंह हुआ था ढेर
बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार की वापसी (Yodi Adityanath Returns) के बाद अपराधियों पर एक्शन शुरू हो चुका है. राहुल सिंह (Rahul Singh) दूसरा बदमाश है, जो योगी सरकार 2.0 में ढेर हुआ है. इससे पहले वाराणसी में 2 लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह को पुलिस ने मार गिराया था. उस पर कई दर्जन केस दर्ज थे.
HIGHLIGHTS
- कुख्यात बदमाश राहुल सिंह ढेर
- लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
- योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले बदमाश ढेर