Advertisment

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद, मुस्लिम धर्म न कबूल करने पर पत्नी का गला काटा

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में बीती 21 सितंबर को झाड़ियों में मिले युवती के सिर कटी लाश का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने बुधवार को ही महिला के सिर को भी चोपन क्षेत्र से बरामद किया था.

author-image
Deepak Pandey
New Update
lovejihad

UP में लव जिहाद( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में बीती 21 सितंबर को झाड़ियों में मिले युवती के सिर कटी लाश का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने बुधवार को ही महिला के सिर को भी चोपन क्षेत्र से बरामद किया था. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका की पहचान चोपन थाना क्षेत्र निवासी प्रिया सोनी पुत्री लक्ष्मी सोनी के रूप में की गई है. प्रिया सोनी ने लगभग डेढ़ माह पहले बगैर अपने परिवार की सहमति के अपने घर के पास रहने वाले अपने प्रेमी एजाज अहमद से विवाह कर लिया था. एजाज उसे अपने घर में न रखकर ओबरा स्थित एक लॉज में रख रहा था. साथ ही साथ उस पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव दे रहा था. मृतका धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं थी. विवाद बढ़ने पर एजाज ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रिया की गला काट कर हत्या कर दी और उसका शव झाड़ियो में फेंक दिया था.

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में 21 सितंबर को एक नवयुवती की सिरकटी लाश झाड़ियों से बरामद हुई थी. पुलिस ने इस संबंध में चोपन थाने में धारा 302 का मुकदमा दर्ज किया था और युवती की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार भी किया था. सोशल मीडिया से सूचना पाकर युवती के परिवार वालों ने उसकी शिनाख्त प्रिया सोनी उम्र 22 वर्ष के रूप में की थी.

परिवार वालों ने बताया कि युवती ने बीती सात जुलाई को एजाज अहमद नामक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसी आधार पर जब पुलिस ने एजाज को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर शव का सिर भी बरामद कर लिया. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एजाज लगातार प्रिया पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था, ताकि वह उसे अपने घर ले जा सके. बिना धर्म परिवर्तन के एजाज के परिवार वाले प्रिया को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे.

एजाज प्रिया को ओबरा क्षेत्र में एक लॉज में रखे हुए था. प्रिया धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं थी. इसी वजह से उसने बीती 17 सितंबर को युवती को ओबरा से चोपन बुलाकर अपने मित्र शोएब अख़्तर के साथ मिलकर गला काटकर हत्या कर दी और शव को चोंपन के प्रीतनगर के जंगल में छुपा दिया था.

पुलिस ने आरोपी एजाज अहमद और उसके दोस्त शोएब अख्तर के पास से प्रिया का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, चाकू, फावड़ा बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक आल्टो कार भी बरामद की है. धर्म परिवर्तन न करने पर युवती की हत्या किए जाने से पूरे जिले में सनसनी है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रकरण गंभीर होने के चलते इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

love jihad in uttar pradesh love jihad UP News UP CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment