आफताब अमीन पूनावाला अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर के साथ 15 मई को उसकी हत्या से तीन दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी के छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गया था. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने कहा, वे 8 मई को दिल्ली पहुंचे थे और एक सप्ताह के लिए पहाड़गंज इलाके के एक होटल में रुके थे और फिर छतरपुर चले गए. पुलिस टीमों ने घर में तलाशी ली है और रसोई में खून के धब्बे मिले हैं. दूसरी बार मंगलवार सुबह पुलिस टीम आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को पीड़िता के शव के अवशेष बरामद करने के लिए महरौली वन क्षेत्र ले गई थी. उन्हें सबसे पहले सोमवार को इलाके में ले जाया गया था.
शनिवार को उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीमों ने मानव शरीर के 10 संदिग्ध अंग बरामद किए थे. पुलिस ने कहा कि 18 मई को श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े करने के बाद आरोपी ने अगले दिन एक बड़ी भंडारण क्षमता वाला नया रेफ्रिजरेटर खरीदा और उसमें अवशेषों को जमा कर दिया. बदबू को छिपाने के लिए उसने अपने घर पर अगरबत्तियां जलाईं.
आफताब कथित तौर पर अमेरिकी अपराध शो डेक्सटर से प्रेरित था, जो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो दोहरी जिंदगी जीता है. सूत्रों के मुताबिक प्रशिक्षित रसोइया होने के नाते आरोपी चाकू चलाने में माहिर था. हालांकि, हत्या में प्रयुक्त हथियार अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.
Source : IANS