दिल्ली : दिनदहाड़े डिलीवरी बॉय को चाकू मार लूटा कैश

डिलीवरी बॉय शोभित (24) अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार था.

डिलीवरी बॉय शोभित (24) अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
दिल्ली : दिनदहाड़े डिलीवरी बॉय को चाकू मार लूटा कैश

दिल्ली के तिमारपुर इलाके की घटना

दिल्ली के तिमारपुर इलाके से शनिवार को दिनदहाड़े एक बाइक सवार डिलीवरी बॉय को गोली मारकर लूटपाट का करने का मामला सामने आया है. डिलीवरी बॉय शोभित (24) अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार था. बताया गया कि शनिवार को दोपहर के समय नाले किनारे रोड से शॉर्ट कट लेकर जा रहा रहे शोभित को सुनसान रास्ते पर स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया. विरोध करने पर शोभित के पेट में गोली मार दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली : IGI हवाई अड्डे से सुरक्षाबलों ने एक बड़े कबूतरबाज गैंग को किया गिरफ्तार

इस बीच बदमाश डिलीवरी बॉय शोभित से 25 सौ कैश और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल में आज शोभित का ऑपरेशन हुआ है. फिलहाल शोभित की हालत स्थिर बतायी जा रही है. तिमारपुर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Loot Delhi Polcie Timurpur area delivery boy loot
      
Advertisment