मध्यप्रदेश: बच्चों के चेहरे पर स्टाम्प लगाने वाली लेडी गार्ड सस्पेंड

भोपाल की सेंट्रल बैंक में मासूम बच्चों के चेहरे पर स्टाम्प सील लगाने के मामले में महिला गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने महानिदेशक संजय चौधरी के निर्देश पर यह निलंबन किया गया है।

भोपाल की सेंट्रल बैंक में मासूम बच्चों के चेहरे पर स्टाम्प सील लगाने के मामले में महिला गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने महानिदेशक संजय चौधरी के निर्देश पर यह निलंबन किया गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: बच्चों के चेहरे पर स्टाम्प लगाने वाली लेडी गार्ड सस्पेंड

मासूमों के चेहरे पर लगी हुई मुहर

भोपाल की सेंट्रल बैंक में मासूम बच्चों के चेहरे पर स्टाम्प सील लगाने के मामले में महिला गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने महानिदेशक संजय चौधरी के निर्देश पर यह निलंबन किया गया है।

Advertisment

बता दें कि सोमवार रक्षाबंधन के त्यौहार पर भोपाल में रहने वाले दो बच्चे मां के साथ अपने पिता से मिलने गए थे।

यहां पर जेल गार्ड रश्मि प्रजापति ने मुलाकात को आने वाले लोगों के चेहरे पर लगाई जाने वाली मुहर बच्चों के मुंह पर लगा दी।

और पढ़ें: यूपी में चोटी कटवा का खौफ, राखी बांधने आई महिला की कटी चोटी

मामला सामने आने के बाद इसकी शिकायत सभी आला अधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद ही जेल प्रशासन ने महिला गार्ड पर यह कार्रवाई की है। हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद भी जेल अधीक्षक ने पहले इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की थी।

जेल अधीक्षक ने तो यहां तक कह दिया था कि हंसी मजाक में ऐसा कर दिया गया होगा। लेकिन जब मीडिया में खबरें आने और चौतरफा दबाव होने के बाद जेल गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

और पढ़ें: कैब में अकेली महिला को देखकर ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

bhopal Case Central jail Lady guard Lady guard suspend two children stamped children stamped on face entry seal
      
Advertisment