दिल्लीः महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड, केनुला से ली एनेस्थीसिया की ओवरडोज 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला डॉक्टर ने एनेस्थीसिया की ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रही थी

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Crime News

Delhi Crime News ( Photo Credit : फाइल पिक)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला डॉक्टर ने एनेस्थीसिया की ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रही थी. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर की पहचान अथिरा पार्वती के रूप में हुई है. 24 वर्षीय मृतका एनेस्थीसिया में ही पोस्ट ग्रेजुएट कर रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisment

अथिरा ने कर्नाटक से ही एमबीबीएस किया था

जानकारी के अनुसार अथिरा केरल के कोच्चि की रहने वाली थी. अथिरा ने कर्नाटक से ही एमबीबीएस किया था. जिसके बाद उसने आगे की पढ़ाई के लिए मोलाना आजाद कॉलेज में एडमिशन लिया था. अथिरा फिलहाव एक पीजी में रह रही थी. सुबह को जब अथीरा के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो साथ रहने वाली छात्राओं के इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तुड़वाया. अथीरा कमरे में बेहोश पड़ी थी.  कमरे में पहुंचकर पुलिस ने जो देखा उसको देखकर सब हैरान थे. अथीरा के हाथ में केनुला लगा था, जिसके माध्यम से बॉडी में दवा इंजेक्ट की गई थी. अथीरा के पास ही एनेसथीसिया की खाली सीसी पड़ी थी. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

हालांकि पुलिस शुरुआती जांच में अभी ऐसा कुछ सामने नहीं आया है, जिससे इस मामले की कुछ तस्वीर साफ हो सके. पुलिस फिलहाल डॉक्टर की साथी छात्राओं से पूछताछ कर रही है.

Source : News Nation Bureau

delhi crime story delhi crime news Lady doctor committed suicide Delhi Crime Latest News delhi-police
      
Advertisment