कोलकाता पुलिस ने भेजा मोहम्मद शमी को समन, पूछताछ के लिए बुलाया

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके खिलाफ कोलकाता पुलिस ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कोलकाता पुलिस ने भेजा मोहम्मद शमी को समन, पूछताछ के लिए बुलाया

क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां (फाइल)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके खिलाफ कोलकाता पुलिस ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

Advertisment

पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलु हिंसा और मेंटिनेंस का मामला दर्ज कराया है।

इस मामले में कोलकाता पुलिस ने उन्हें बुधवार को शहर के पुलिस मुख्यालय बुलाया है। पुलिस इससे पहले ही बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनके कार्यक्रमों का ब्यौरा मांग चुकी है।

आईपीएल मैच की वजह से मोहम्मद शमी इन दिनों कोलकाता में ही मौजूद हैं।

और पढ़ें: नाबालिग की हत्या से पहले पुलिस अधिकारी ने कहा- रुको मैं भी रेप करूंगा

बता दें कि इन दिनों शमी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल रहे हैं। कुछ दिन पहले शमी की पत्नी हसीन जहां ने दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक से भी मुलाकात की थी। हालांकि उनके बीच क्या बात हुई यह सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके दूसरी महिलाओं से संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया था। इसी सिलसिले में उन्हें शमी के मोबाइल के पर्सनल चैट के स्क्रीनशॉट्स वायरल कर दिए थे।

और पढ़ें: कठुआ में 8 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या मामले में चार्जशीट फाइल

Source : News Nation Bureau

Police Domestic violence Hasin Jahan Circket Kolkata Police mohammed shami Summon kolkata
      
Advertisment