कोलकाता: मां के शव के साथ रह रहा था बेटा, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सामने आया सच

मध्य कोलकाता में रविवार को एक 70 वर्षीय महिला का सड़ा हुआ शव उसके आवास से बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि पड़ोसियों की शिकायत के बाद शव बरामद किया गया।

मध्य कोलकाता में रविवार को एक 70 वर्षीय महिला का सड़ा हुआ शव उसके आवास से बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि पड़ोसियों की शिकायत के बाद शव बरामद किया गया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जम्मू :सेना में पति की मौत की खबर सुन रांची में पत्नी ने की खुदकुशी

मां के शव के साथ रह रहा था बेटा, पुलिस ने दरवाया तोड़ा तो सामने आया सच (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य कोलकाता में रविवार को एक 70 वर्षीय महिला का सड़ा हुआ शव उसके आवास से बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि पड़ोसियों की शिकायत के बाद शव बरामद किया गया।

Advertisment

पड़ोसियों ने अपनी शिकायत में कहा कि बेटा मां की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने के बजाए शव के साथ घर में रह रहा था।

पुलिस ने पड़ोसियों की शिकायत के बाद रविवार दोपहर बोबाजार में शशि भूषण डे मार्ग पर स्थित एक घर का दरवाजा तोड़ा और 70 वर्षीय महिला का शव बरामद किया। दरअसल पड़ोसियों को पिछले कुछ दिनों से घर से गंध आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की।

मुचीपारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'तापती दास का शव सड़ी हालत में उनके आवास से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों और समय का पता लगाया जा सके।'

और पढ़ें: पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह की बहू ने की आत्महत्या, पति की दूसरी शादी से नहीं थी खुश

पुलिस ने कहा कि बेटा कथित रूप से शव के साथ रह रहा था और जब पड़ोसी उसकी मां का स्वास्थ्य जांचने के लिए घर में आना चाहते थे तो वह उन्हें आने नहीं देता था।

उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, 'बेटा अभिषेक दास मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। वह अपनी मां के शव के साथ रह रहा था और किसी को घर में नहीं आने देता था। उसे इलाज के लिए एनआरएस अस्पताल भेज दिया गया है।'

और पढ़ें: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में 21 वर्षीय छात्रा से रेप की कोशिश, मामला दर्ज

Source : IANS

kolkata Kolkata News Dead Body mother's dead body kolkata crime news
      
Advertisment