बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा हुई यौन उत्पीड़न की शिकार, थाने में दर्ज़ कराई शिकायत

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा एक अनजान नंबर के डर के साये में रह रही है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा हुई यौन उत्पीड़न की शिकार, थाने में दर्ज़ कराई शिकायत

कोएना मित्रा

अनजाने कॉल्स की शिकार सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी होती है। खबर है की इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा एक अनजान नंबर के डर के साये में रह रही है। पुलिस  रिपोर्ट मुताबिक, कोई शख्स उन्हें बार-बार कॉल कर परेशान कर रहा था। 24  जुलाई से उन्हें लगातार उसी नंबर से  करीब 40 से 50 बार कॉल आई हैं।

Advertisment

कोएना मित्रा ने एफआईआर में बताया है कि रविवार शाम को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया था और फिर फोन कर रहे शख्स ने उन्हें अपने साथ एक रात ठहरने को कहा। उस शख्स की ये बात सुन जब कोएना भड़कीं तो उस आदमी ने उन्हें अपशब्द भी कहे।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का नीतीश पर पलटवार, अंतरआत्मा नहीं 'मोदी आत्मा' की आवाज पर गठबंधन तोड़ा

इस मामले में उन्होंने मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 509(शब्दों, इशारों या किसी हरकत से महिला को परेशान कराना) के तहत ये मामला दर्ज कर ये मामला साइबर सेल को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

कोएना मित्रा ने एक मॉडल के रूप में अपना ग्लैमरस कैरियर शुरू किया है और उन्होंने 'मुसाफिर', 'अपना सपना मनी मनी', 'हे बेबी' और 'डार्क रोमांस' जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। 

इसे भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट 6.25% से कम कर किया 6%, क्या अब लोन लेना होगा सस्ता?

Source : News Nation Bureau

Koena mitra registered fir harassment call
      
Advertisment