5 सालों से पुरोहित कर रहा था ज्यादती, महिला ने चाकू से प्राइवेट पार्ट काटा, सीएम ने बताया साहसिक कदम

केरल के पेट्टा में एक महिला ने खुद को बलात्कार से बचाने के लिये हिम्मत दिखाई। उसने बलात्कार करने आए व्यक्ति का लिंग काट दिया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
5 सालों से पुरोहित कर रहा था ज्यादती, महिला ने चाकू से प्राइवेट पार्ट काटा, सीएम ने बताया साहसिक कदम

रेपिस्ट पर अटैक करने वाली महिला

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में यौन उत्पीड़न की शिकार युवती ने एक हिन्दू आश्रम के 54 वर्षीय स्वामी का प्राइवेट पार्ट चाकू से काट डाला। युवती का आरोप है कि वह पिछले पांच सालों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने ऐसा किया।

Advertisment

तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, कोल्लम के पास स्थित एक हिंदू आश्रम के हरी स्वामी को शुक्रवार रात करीब 12.39 बजे अस्पताल लाया गया। स्वामी का निजी अंग करीब 90 प्रतिशत कटा हुआ था।

चिकित्सकों की एक टीम ने स्वामी की प्लास्टिक सर्जरी कर दी और अब वह खतरे से बाहर है। युवती ने बताया कि स्वामी अक्सर उनके घर आया करता था और धार्मिक अनुष्ठान करता था। उसने बताया कि वह तब से उसके उत्पीड़न को लेकर परेशान थी, जब वह 12 कक्षा में पढ़ती थी।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ बोले, अगर RSS नहीं होता तो बंगाल, पंजाब और कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में होता

घटना शुक्रवार रात की है, जब युवती ने चाकू से स्वामी के प्राइवेट को काट डाला। स्थानीय पुलिस ने स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, केरल राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रमीला देवी ने कहा कि उन्हें युवती के ऐसा करने पर गर्व है।

देवी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और खासतौर पर धार्मिक आड़ में, चाहे वह किसी भी धर्म से जुड़ा हो, बल्कि ऐसे लोगों को तो सभी के लिए आदर्श होना चाहिए।

इस बीच, पुलिस युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर उलझन में है।

महिला के कदम को सीएम ने बताया साहसिक

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने महिला के द्वारा रेपिस्ट पर चाकुओं से वार करने और उसके प्राइवेट पार्ट काटने के कदम की सराहना की है। उन्होंने इस कदम को साहसिक बताया है।

आईपीएल 10 की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Kerala News Kerala Crime News genitals rape woman cuts off genitals of a man kerala
      
Advertisment