Advertisment

केरल: सुप्रीम कोर्ट ने पादरी रेप मामले की जांच रिपोर्ट मांगी

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निर्देश देते हुए रेप के आरोपों का सामना कर रहे केरल के मलंकर ऑर्थोडॉक्स चर्च के पादरियों की जांच की रिपोर्ट मांगी है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
केरल: सुप्रीम कोर्ट ने पादरी रेप मामले की जांच रिपोर्ट मांगी

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निर्देश देते हुए रेप के आरोपों का सामना कर रहे केरल के मलंकर ऑर्थोडॉक्स चर्च के पादरियों की जांच की रिपोर्ट मांगी है।

न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की खंडपीठ ने पुलिस को मामले की जांच रिपोर्ट दो सप्ताह में दाखिल करने और मामले की अगली सुनवाई छह अगस्त को करने का आदेश दिया है।

दो आरोपियों ने माामले में सर्वोच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी।

सोनी (अब्राहम) वर्गीज और फादर जैस के. जार्ज ने केरल उच्च न्यायालय के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसमें उसने तीन पादरियों की अग्रिम जमानत की याचिका रद्द कर दी थी।

चर्च में नियमित तौर पर जाने वाली एक महिला ने पांच पादरियों पर एक दशक से उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

शुरुआत में सिर्फ एक पादरी ने उसका शोषण किया था। लेकिन जब पीड़िता ने अन्य पादरी से मदद मांगी, तो उसने भी उसे डरा कर उसे एक साथी पादरी से मिला दिया। इसके बाद पांच पादरी अक्सर उसका शोषण करने लगे।

एक पादरी कार्रवाई से बच गया क्योंकि पीड़िता ने सिर्फ चार लोगों का नाम लिया। इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग देख रहा है।

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया: ऑनलाइन डेट पर फ्रेंड से मिलने गए भारतीय छात्र की हत्या, महिला गिरफ्तार

Source : IANS

Kerala priest rape case priest SC rape kerala
Advertisment
Advertisment
Advertisment