/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/28/11-Cutlet.jpg)
बीफ कटलेट (फाइल)
केरल के कुत्तनाद में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्रों ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर कॉलेज के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत की है।
केरल के कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग में स्टूडेंट्स को 'बीफ कटलेट' खाने के लिए परोसा गया। जिसके बाद वहां पढ़ रहे उत्तर भारतीय छात्रों ने इसका विरोध किया और शिकायत की।
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ अलप्पुझा के डीएम को लिखे पत्र में छात्रों ने कहा कि उत्तर भारतीय छात्रों को बीफ कटलेट परोसा गया है।
और पढ़ें: सेना की गोली से '2 पत्थरबाजों' की मौत, CM बोली- शांति वार्ता को झटका
In the letter, the students also added that the Principal of their institute sent a notice to stop Saraswati Puja event earlier when it coincided with #Kerala strike by ABVP.
— ANI (@ANI) January 27, 2018
छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज का उद्देश्य जानबूझकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना था।
छात्रों ने लिखित रूप से यह भी शिकायत की है कि इससे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल संस्थान के अंदर सरस्वती पूजा को बंद करने के लिए नोटिस भेजा था। इन आरोपों के बाद डीएम से छात्रों ने कार्रवाई की मांग की है।
और पढ़ें: NDA से अलग हो सकती है टीडीपी, चंद्रबाबू नायडू ने दिए संकेत
Source : News Nation Bureau