उत्तराखंड : रामनगर में प्रशासन की सख्ती, 17 अवैध मदरसे सील
इंग्लैंड लॉर्ड्स में भारत को कड़ी टक्कर देने आएगा : बेन स्टोक्स
Bihar Politics: चुनाव से पहले जेडीयू को लगा झटका, इन नेताओं ने थामा आरजेडी का दामन
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
बिहार में 15 दिनों में 57.48 प्रतिशत एसआईआर फॉर्म जमा, सीईसी बोले- सशक्त जनतंत्र के लिए शुद्ध मतदाता सूची अनिवार्य
Breaking News LIVE: तहव्वुर राणा के खिलाफ NIA की सप्लीमेंट्री चार्जशीट
Kanwar Yatra 2025: उत्तराखंड में सावन कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार सतर्क, सीएम धामी ने बताई ये जरूरी बातें
क्या यह सच नहीं है कि रोहिंग्याओं के नाम वोटर लिस्ट हैं? बिहार बंद पर BJP-JDU का पलटवार
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया एक स्पिनर के साथ उतरेगी या दो : ऋषभ पंत ने दिया जवाब

पायल घोष बन 15 साल से रह रही थी भारत में अवैध बांग्लादेशी

रोनी बेगम 12 साल की उम्र में भारत आ गई थी और बाद में उसने मुंबई के एक डांस बार में डांसर के रूप में काम किया.

रोनी बेगम 12 साल की उम्र में भारत आ गई थी और बाद में उसने मुंबई के एक डांस बार में डांसर के रूप में काम किया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Illegal Bangladeshi

नाम बदलकर 15 साल से भारत में रह रही थी अवैध बांग्लादेशी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफ इंडिया (एफआरआरओ) के इनपुट के आधार पर एक 27 वर्षीय बांग्लादेशी अप्रवासी महिला को गिरफ्तार किया है, जो 15 साल से भारत में हिंदू बनकर रह रही थी. ये जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी. बांग्लादेशी महिला की पहचान रोनी बेगम के रूप में हुई है. उसने अपना नाम पायल घोष रख लिया और मंगलुरु के एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव नितिन कुमार से शादी कर ली थी. पुलिस ने फरार नितिन की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, तीन महीने के तलाशी अभियान के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

12 साल की उम्र में आई थी भारत
रोनी बेगम 12 साल की उम्र में भारत आ गई थी और बाद में उसने मुंबई के एक डांस बार में डांसर के रूप में काम किया. उसने अपना नाम बदलकर पायल घोष रख लिया और दावा किया था कि वह एक बंगाली है. उस समय उसे नितिन से प्यार हो गया था और फिर उसने शादी कर ली. शादी के बाद वे 2019 में बेंगलुरु के अंजननगर इलाके में रहने लगे. रोनी ने दर्जी का काम किया. जब वे मुंबई में थे तब दंपति ने पैन कार्ड बनवाने में कामयाबी हासिल की थी और नितिन ने बेंगलुरु में अपने दोस्त की मदद से आधार कार्ड बनवाने में कामयाबी हासिल की थी.

पासपोर्ट पर संदेह से आई पकड़ में
रोनी ने अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बांग्लादेश जाने का फैसला किया था. वह कोलकाता गई और वहां से उसने ढाका पहुंचने की योजना बनाई. आव्रजन अधिकारियों को उसके पासपोर्ट दस्तावेज पर संदेह हुआ और उन्होंने उसे जब्त कर लिया. उसे अपने देश नहीं जाने के लिए कहा गया था. बाद में जांच में पता चला कि वह एक अवैध अप्रवासी है. वह उस समय तक बेंगलुरू लौट चुकी थी और एफआरआरओ ने बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त को रोनी के बारे में सूचित कर दिया था. 

अन्य की तलाश जारी
इस संबंध में ब्यादरहल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीसीपी वेस्ट संजीव पाटिल ने कहा कि पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी दिलाने में मदद करने वाले लोगों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के लिए मुंबई, कोलकाता और देश के अन्य हिस्सों में तलाश शुरू कर दी है.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई में बार डांसर का काम किया
  • फिर प्रेम विवाह कर आ गए कर्नाटक
  • फर्जी तरीके से बनवा लिए थे दस्तावेज
कोलकाता kolkata बेंगलुरु Illegal Bangladeshi Bangaluru Forged Document अवैध बांग्लादेशी
      
Advertisment