कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्नागिरी में आदिल नाम के शख्स की पुलिस थाने में मौत हो गई. इसके बाद हिंसक भीड़ बेकाबू हो गई. उसने पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ शुरू कर दी और पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यहां घटना शनिवार की है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आदिल (30) को जिले में जुएं जैसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर 24 मई यानि शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था. यहां पर उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया. उसकी थाने में ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया, एनकाउंटर में हथियार और गोला बारूद बरामद
आदिल की मौत की खबर फैलने के बाद भीड़ में काफी आक्रोश देखा गया. यहां पर आसपास युवक के रिश्तेदार भी भड़क गए. रिश्तेदारों का बड़ा समूह थाने तक पहुंच गया. यहां पर जमकर हंगामा किया. भीड़ ने पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पथराव भी किया. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. आदिल के रिश्तेदारों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस हिरासत में यातना देने के दौरान हो गई. दावणगेरे के पुलिस अधीक्षक उमा प्रशांत का कहना है कि शव को सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद इसे रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा.
छह से सात मिनट के अंदर आरोपी की मौत हो गई
पुलिस के मुताबिक, इलाके में गश्त जारी है. चन्नागिरी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगा. मीडिया रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई होगी. वहीं पुलिस ने हिरासत में आरोपी आदिल को यातना की बात से इनकार किया है. उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं है. पुलिस का दावा है कि थाने में लाए जाने के छह से सात मिनट के अंदर आरोपी की मौत हो गई. उसे अस्पताल में लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि लो बीपी के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस सीसीटीवी कमरे की फुटेज को सबूत के तौर पर सामने रख रही है. उसका ये दावा है कि युवक की मौत प्राकृतिक तौर पर हुई. इसमें किसी ने उसे यातना नहीं दी थी.
Source : News Nation Bureau