/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/crimepatna-48.jpg)
crime( Photo Credit : social media)
कर्नाटक के बेलगाम जिले में एक जैन मुनि की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है. मुनि कामकुमार नंदी महाराज बीते तीन दिनों से लापता थे. बुधवार से उनकों ढूंढ़ने का प्रयास हो रहा था. गुरुवार को भक्तों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. यहां पर मामला जिले के चिकोडी इलाके का है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है. इस दौरान एक संदिग्ध से पूछताछ हो रही है. उसने जैन मुनि की हत्या के बाद शव को फेंकने की बात कबूल ली है. पुलिस के अनुसार, आरोपी का कहना है कि इस मामले में एक और आरोपी भी शामिल. बाद में पुलिस ने दूसरे शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है.
कर्नाटक के चिकोडी, हीरेकुडी ग्राम मे जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराजी का अपहरण करके हत्या. pic.twitter.com/dxH1KhQM8f
— Jain Yuva Vedike, Belagavi (@JainYuvaVedike7) July 8, 2023
बताया जा रहा है कि कत्ल कर जैन मुनि के शरीर के कई टुकड़े कर दिए गए हैं. इस मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है. पुलिस का कहना है कि वह मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी. उसका कहना है कि इतनी बेरहमी से जैन मुनि की हत्या कर दी है. इसका कारण ढूंढ़ने का प्रयास हो रहा है. पुलिस पूछताछ में लगी हुई है. पकड़े गए दोनों सख्सों से कड़ाई से पूछताछ हो रही है.
Source : News Nation Bureau