कर्नाटक के बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दिनदहाड़े एक स्कूल के प्रिंसिपल की निर्मम हत्या कर दी गई है. इस घटना को 20 बच्चों की मौजूदगी में अंजाम दिया गया है. दरअसल वो उस समय कक्षा में पढ़ा रहे थे और इसी दौरान छह लोगों के गिरोह ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक हवानुर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रंगनाथ (60) 10वीं के छात्रों को पढ़ा रहे थे. तभी गिरोह क्लास में घुस आए और उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि बाद में अपराधी उसी कार में फरार हो गए जिससे वो स्कूल में आए थे.
एक खुफिया सूचना के मुताबिक, गिरोह के एक सदस्य को बाद में महालक्ष्मी इलाके से पकड़ लिया गया. उसे पकड़ने के दौरान उसने पुलिस पर हमला भी किया. जिसके बाद पुलिस की गोली से उसके पैर में चोट आई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
और पढ़ें: बिहारः गया में नाबालिग युवती के साथ गैंग रेप का वीडियो वायरल, आठ गिरफ्तार
पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे स्कूल की इमारत से जुड़ा भूमि विवाद हो सकता है.
Source : News Nation Bureau