/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/02/biharcrime-14-5-49.jpg)
कर्नाटक के उडुपी जिले से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमे 6 लोगों की एक गैंग ने बस कंडेक्टर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उससे 20 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. मारपीट की ये घटना बस के अंदर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी.
पुलिस के मुताबिक घटना रविवार की है, एक निजी ट्रैवल्स की बस दोपहर 3 बजकर 15 मिनिट पर उडुपी से शिवमोग्गा के लिए रवाना हुई, जब बस हेबरी के पास पहुंची तब कंडेक्टर गणेश ने देखा कि बीच सड़क पर ट्रैफिक रोककर कुछ लोग स्थानीय लोगों के साथ बहस कर रहे हैं, बस से नीचे उतरकर गए गणेश ने झगड़े को किसी तरह सुलझाया और बस आगे के लिए रवाना हो गयी. गणेश ने स्थानीय लोगों का पक्ष लिया इसीलिए कार में सवार युवक नाराज हो गए.
यह भी पढ़ें: बागपत में अभिनेता और फिल्मकार सागर सिंह की गोली मारकर हत्या
उन्होंने अपने कुछ और दोस्तों को बुलाया और बस का पीछा करना शुरू कर दिया जब बस आगुम्बे फोरेस्ट एरिया से गुजर रही थी तब बस को ओवरटेक कर रोक दिया गया और इन सभी ने मिलकर बस कंडेक्टर पर हमला कर दिया, कंडेक्टर गणेश से 20 हज़ार रुपये भी छीन लिए गए और बस चालक को धमकी देकर आरोपी फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: पहले शख्स ने की पत्नी और बच्चों की हत्या, फिर खुद को लगा ली फांसी
कंडेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.