आरोपी सुभाष नायक
क के बेलगाम (बेलगवी) में ढाई साल की मासूम से रेप का मामला सामने आया है। शनिवार को बेलगाम के बैलहोंगाल में 21 साल के एक युवक ने कथित तौर पर ढाई साल की बच्ची से रेप किया। आरोपी नशे की हालत में था और रेप के बाद वह बच्ची को जिंदा दफनाने के लिए गड्ढा भी खोद रहा था।
पुलिस के मुताबिक बच्ची वन्नूर क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्र के बहार खेल रही थी तभी आरोपी ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद वह बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया।
K'taka: Police arrest a man who allegedly raped a 2.5-yr-old girl&tried to bury her alive after committing the crime in Belgaum's Bailhongal pic.twitter.com/C8Bpv56tKc
— ANI (@ANI) September 10, 2017
रेप के बाद जब वह बच्ची को जिंदा दफनाने के लिए गड्ढे की खुदाई कर रहा था तब पास से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
बेहोशी की हालत में बच्ची को वन्नूर के बेलगाम सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बाद में पुलिस द्वारा आरोपी सुभाष नायक को भी बेलगाम के सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट के लिए लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगो का गुस्सा फुट पड़ा। लोग पुलिस से आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करने लगे।
हालांकि पुलिस ने, भीड़ को शांत करा दिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया है।
Source : News Nation Bureau