कर्नाटक पुलिस के सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीआईडी की विशेष टीम ने सोमवार को एक बड़ी करवाई करते हुए कर्नाटक पुलिस के इंटरनल सिक्योरिटी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी एडीजीपी अमृत पॉल को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, अमृत पॉल को चौथी बार सीआईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद सीआईडी ने अमृत पॉल को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि जिस वक्त सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला हुआ था, उस समय अमृत पॉल पुलिस रिक्रूटमेंट विंग के एडीजीपी थे.
अभ्यर्थियों की शिकायत पर शुरू हुई थी जांच
घोटाले के सामने आने के बाद उनका तबादला इंटरनल सिक्योरिटी में किया गया था. अक्टूबर 2021 में करीब 54 हजार उम्मीदवारों ने 545 सब इंस्पेक्टर पद की नियुक्ति के लिए परीक्षा दी थी. जनवरी 2022 में इन परीक्षाओं के नतीजे निकाले गए. इसके बाद कुछ उम्मीदवारों ने भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ उम्मीदवारी ने 10 से 40 लाख तक की रिश्वत दी है. मामले ने तूल पकड़ा तो सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें- सहकारिता को लेकर अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, 25 वर्षों का बताया प्लान
परीक्षा हो चुकी है रद्द
इस मामले की जांच कर रही सीआईडी ने अब तक इस मामले 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सिलेक्ट हुए उम्मीदवार भी शामिल हैं. अमृत पॉल से पहले सीआईडी ने पुलिस रिक्रूटमेंट विंग के एक डीएसपी को भी इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. घोटाले के सामने आने के पद इस परीक्षा को सरकार ने रद्द कर दिया था. हालांकि, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए थे, वो मांग कर रहे हैं कि इस परीक्षा को रद्द नहीं किया जाए, बल्कि सिर्फ उन उम्मीदवारों की परीक्षा रद्द की जाए जो घोटाले में शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- एक-एक पद के लिए 10 से 40 लाख तक की रिश्वत लेने लगे थे आरोप
- अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद सीआईडी जांच के दिए गए थे आदेश
- मामले में कई अभ्यर्थियों समेत 30 से ज्यादा लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
Source : Yasir Mushtaq