कर्नाटक पुलिस ने जब्त किए 40 लाख रूपये (एएनआई)
कर्नाटक के कलबुर्गी से पुलिस ने छापामारी के दौरान एक व्यक्ति से 40 लाख रूपये जब्त किया है। पुलिस ने इस जांच में आयकर विभाग को भी शामिल किया है।
नॉर्थेस्ट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि छापे के दौरान एक व्यक्ति के पास से 40 लाख रूपये जब्त किया गया है। जब उससे इस पैसे के बारे में पूछताछ की गई तो उसने इसके बारे में सही जानकारी नहीं दे सका। इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि छापे में मिली हुई रकम को जब्त कर लिया गया है और इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। वहीं एक अलग मामले में तीन और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें हर एक से 3 -3 लाख रूपये जब्त किए गए है।
#Visuals of 40 lakh unaccounted money seized by Karnataka police during raids in #Kalaburagi, one arrested pic.twitter.com/xOw5BlK90h
— ANI (@ANI) November 8, 2017
और पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण से बदतर हुए हालात, ऑड ईवन होगा शुरू, स्कूल कॉलेज बंद, कंस्ट्रक्शन पर रोक
Source : News Nation Bureau