Advertisment

उस आखिरी रात की कहानी! जब मां की डांट ने यूं ले ली मासूम की जान...

कानपुर में एक 9 साल के मासूम ने आत्महत्या कर ली. वजह थी मां की डांट. इस खबर के बाद पूरे इलाके में दहशत पसर गई. चलिए जानें क्या है पूरा वाकया...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
kanpur child suicide

kanpur-child-suicide ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

स्कूल टाई से लटक गया मासूम! खबर कानपुर से हैं, जहां एक दिल दहला देने वाला मंजर पेश आया है. आधी रात, जब एक मां अपने बेटे की तलाश में घर के टॉयलेट में पहुंचती है, तो उसे फंदे से लटका पाती है. मासूम की उम्र महज 9 साल थी और वो अभी तीसरी कक्षा में पढ़ रहा था. जैसे ही परिवार को हादसे की भनक लगी, पूरे इलाके में हाहाकार मच गया, फौरन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, साथ ही स्थानीय पुलिस को भी मामले की इत्तला दी गई, मगर अबतक देर हो चुकी थी... मासूम की जिंदगी अब मौत में तबदील हो गई थी. डॅाक्टर ने इस मामले में एक और बड़ा खुलासा किया, जिसके मुताबिक ये 9 साल का मासूम खुद अपनी मौत का कारण था...

उत्तर प्रदेश के कानपुर की इस घटना ने हर किसी को हैरत में डाल दिया. सवाल था कि आखिर ऐसी क्या वजह थी, जिसने इस बच्चे को मौत को कबूल करने पर मजबूर कर दिया? क्या इसपर किसी तरह का कोई दबाव था या फिर क्या मां-बाप की कोई हरकत इसे परेशान कर रही थी? ऐसे तमाम सवालों के मद्देनजर पुलिस की शिनाख्त शुरू हुई. मालूम चला कि इस अजीबो-गरीब कहानी में तीन मुख्य पात्र थे, पहला खुद वो बच्चा, दूसरा उसकी मां और तीसरा उसका भाई... अब क्या थी कहानी आइये जानते हैं... 

तो ये हुआ था उस रात... 

दरअसल एक रोज दोपहर करीब 2 बजे, ये 9 साल का बच्चा अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर कानपुर के नरवल इलाके में स्थित अपने घर लौटता है. घर में मां थी और भाई था. मां जल्दी-जल्दी में खाना लगाती है और उसे बैठकर खाने को कहती है. बच्चा साइकिल चलाने का इस कदर शौकीन था कि उसे भूख नहीं थी, वो तो बस घर से बाहर निकलकर साइकल चलाना चाहता था. उसका ये शौक इस कदर उसकी लत में तबदील हो गया था कि, वो घर वालों की एक नहीं सुनता था. ऐसे में मां ने उसे खाना न खाने को लेकर और दिनभर साइकल चलाने को लेकर बुरी तरह डांटा. 9 साल का बच्चा मां की डांट सुनकर गुस्से में आ गया, जब वो जिद करने लगा तो उसके बड़े भाई ने भी उसे फटकार लगाई...

अब वो मां-भाई की डांट से आहत हो गया, उसे लगा जैसे उसका कोई सम्मान ही नहीं है, वो बहुत नाराज हो गया. यहां बच्चे की भावनाओं से बेखबर मां-भाई को लगा कि बात आई-गई हो गई. कुछ घंटे वो बच्चा यूं ही गुमसुम बैठा. अब रात होने आई, मां भी चिंता करने लगी, तभी उसकी तलाश में वो घर का कोना-कोना उसे आवाज लगाते हुए तलाशने लगी, तभी जब मां के कदम टॉयलेट में दाखिल हुए, उसकी चींखे निकल गई. दरअसल उसके सामने उसका बेटा स्कूल टाई का फंदा बनाकर लटका हुआ था. मां अपने बच्चे को इस हालत में देख घबरा गई, फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया, फिलहाल पूरे मामले में जांच जारी है. जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे होने की आशंका है. 

Source : News Nation Bureau

कानपुर बच्चे की मौत उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें कानपुर की खबरें kanpur mother scolded child school boy committed suicide खाना नहीं खाने पर मां ने डांटा kanpur child suicide Kanpur big news कानपुर बच्चा आत्महत्या
Advertisment
Advertisment
Advertisment