/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/20/firing-42.jpg)
पंजाब में पत्रकार की गोली मारकर हत्या( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
पंजाब के मोगा शहर में कुछ हथियार बंद लोगों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. एक न्यूज चैनल में कार्यरत जोबनप्रीत सिंह और गुरचेत सिंह चंडीगढ़ जाने के लिए निकले थे. गुरुवार रात उन पर ऑटोमेटिक हथियारों से हमला किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'गुरचेत को गोलियां लगी हैं. वहीं उसका साथी जोबनप्रीत सिंह इस हमले में मारा गया है. एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'
ये भी पढ़ें: CAA Protest : आपत्तिजनक पोस्ट पर WhatsApp ग्रुप एडमिन पर भी होगी कानूनी कार्रवाई
बाद में घायल गुरजीत को दयानंद मेडिकल कॉलेज और लुधियाना शहर के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
Source : आईएएनएस