Advertisment

जोधपुर में एक और बाल-विवाह किया गया रद्द, जिला अदालत ने लड़की को किया विवाह से मुक्त

अगोलाई गांव के एक ट्रक चालक की बेटी पपली की शादी 2015 में 16 वर्ष की आयु में दुदुबेरा गांव के जसराम से की गई थी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
जोधपुर में एक और बाल-विवाह किया गया रद्द, जिला अदालत ने लड़की को किया विवाह से मुक्त

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

जोधपुर में एक अदालत ने बुधवार को 19 वर्ष की एक लड़की की शादी रद्द करते हुए उसे बाल-विवाह के चंगुल से छुड़ा दिया. अगोलाई गांव के एक ट्रक चालक की बेटी पपली की शादी 2015 में 16 वर्ष की आयु में दुदुबेरा गांव के जसराम से की गई थी. हालांकि उसने उस पर थोपे गए विवाह को स्वीकार नहीं किया था और अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया था. उसके ससुराल वालों ने सामुदायिक पंचायतों में अपनी बात रखी जिन्होंने लड़की के परिजनों को समुदाय से बेदखल करने और आर्थिक दंड लगाने की धमकी दी थी.

लड़की ने बताया कि वो इस बात से डर गई थी क्योंकि रिश्तेदारों के बढ़ते दबाव के कारण उसके पिता खुद को फांसी लगाने के धमकी तक दे रहे थे. मेरी अकेले की लड़ाई समाचार पत्र की कहानी बन गई थी जिससे पपली की जिंदगी में आशा की दुर्लभ किरण लेकर आई. कहानी में डॉ. कीर्ति भारती और बाल विवाह के खिलाफ उनके सारथी ट्रस्ट की सहायता से लड़ी गई लड़ाई और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए उनके प्रयास की कहानी दी गई है.

पपली ने सारथी ट्रस्ट की मदद ली. पपली ने आगे बताया कि सारथी ने मुझे विश्वास और उम्मीद जगाई कि मुझे जीने का अधिकार है. सारथी में कीर्ति दीदी ने मुझे और मेरे परिवार को समझाया. अंत में, मेरे कुछ रिश्तेदार भी मेरे समर्थन में आए. कीर्ति दीदी ने मेरे समुदाय के कुछ नेताओं को भी समझाया. अंत में मैंने अपनी शादी रद्द कराने के लिए जोधपुर परिवार अदालत में याचिका दायर कर दी। कीर्ति दीदी ने मेरी सुरक्षा सुनिश्चित की। वे मेरे लिए अदालत में भी पेश हुईं.

सुनवाई के बाद, न्यायाधीश पी.के. जैन ने बुधवार को पपली की शादी रद्द कर दी. पपली का कहना है कि इस शादी से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गयी लेकिन अब वो पढ़ाई करेगी और अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करेगी.

Source : IANS

paplis fight child marriage JODHPUR child marriage judgement Rajasthan News
Advertisment
Advertisment
Advertisment