/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/02/63-jet-airways.jpg)
जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट कर्नल अवनीत सिंह बेदी पुलिस गिरफ्त में
जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट कर्नल अवनीत सिंह बेदी को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेदी पर अवैध जमीन हथियाने के आरोप लगे हैं।
बेदी पर कथित तौर पर नगर निगम की जमीन के अधिग्रहण करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बेदी को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार किया है। फिलहाल बेदी पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जेट एयरवेज के मुताबिक बेदी को कोरपोरेट में सिक्युरिटी में रहते हुए कई सालों का अनुभव है। बेदी ने वालमार्ट में लंबे समय तक सेवाएं देने के बाद 2015 में ही एयरलाइनर जॉइन की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Jet Airways Vice President(Security) Col. Avneet Singh Bedi arrested by Sahibabad Police on charges of grabbing municipal corporation land pic.twitter.com/gZb5SaW8hT
— ANI UP (@ANINewsUP) July 2, 2017
और पढ़ें: महिला पर फिर हुआ एसिड अटैक, आदित्यनाथ ने दिया था सुरक्षा भरोसा
और पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट का आदेश, एसिड अटैक पीड़ितों को नौकरी में दी जाए आरक्षण
Source : News Nation Bureau