जेसिका लाल हत्याकांड: बहन ने लिखा जेल प्रशासन को खत, कहा- मैंने मनु शर्मा को माफ किया

दिल्ली के चर्चित जेसिका लाल हत्याकांड मामले में जेसिका की बहन ने एक चौंकाने वाले बयान में कहा कि उन्होंने अपनी बहन के हत्यारे को माफ कर दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जेसिका लाल हत्याकांड: बहन ने लिखा जेल प्रशासन को खत, कहा- मैंने मनु शर्मा को माफ किया

जेसिका लाल (फाइल)

दिल्ली के चर्चित जेसिका लाल हत्याकांड मामले में जेसिका की बहन ने एक चौंकाने वाले बयान में कहा कि उन्होंने अपनी बहन के हत्यारे को माफ कर दिया है। अपनी बहन के कातिल को सजा दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाली सबरीना लाल ने कहा है कि उन्हें मनु शर्मा की रिहाई पर भी कोई आपत्ति नहीं है।

Advertisment

सबरीना ने पिछले महीने सेंट्रल जेल नंबर 2 के एक वेलफेयर अधिकारी को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा, 'मुझे बताया गया है कि आजकल वह (मनु शर्मा) अच्छा काम कर रहे हैं और अपने साथी कैदियों की मदद भी कर रहे हैं जिसमें मुझे एक सुधार का प्रतिबिंब दिखाई देता है।'

उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, 'मैं बताना चाहती हूं कि मुझे मनु शर्मा के जेल से छूटने से कोई आपत्ति नहीं है। इस बात को समझते हुए कि वह 15 साल जेल में बिता चुके हैं।'

और पढ़ें: कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी, महाराष्ट्र कैबिनेट के दो मंत्रियों को ठहराया जिम्मेदार

लेटर भेजने की बात की पुष्टि करते हुए सबरीना ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, 'वह अपनी सजा पा चुके हैं और अब मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं उन्हें माफ कर चुकी हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं अब और ज्यादा अपने अंदर गुस्सा और दर्द नहीं छिपाना चाहती। मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी सजा भुगत ली है।'

सबरीना की यह चिट्ठी जेल प्रशासन की ओर से आई उस चिट्ठी के जवाब में थी जिसमें उनसे सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ मनु शर्मा पिता विनोद शर्मा की रिहाई के संबंध में प्रतिक्रिया मांगी गई थी।

गुड़गांव में रहने वाली सबरीना ने कहा कि वह अब ज्यादा गुस्सा और दर्द नहीं सह सकती हैं। उन्होंने जेल प्रशासन की ओर से ऑफर की गई पीड़ित कल्याण निधि से वित्तीय सहायता को भी मना कर दिया है। उन्होंने इसके जवाब में लिखा है कि उन्हे इसकी जरूरत नहीं है यह फंड जिन्हें जरूरत है उन्हें दिया जाए।

और पढ़ें: बाइक सवार बदमाशों ने शिवसेना नेता सचिन सावंत को गोलियों से भूना

Source : News Nation Bureau

Sabrina Lall Jessica Lall murder case Manu Sharma Jessica Lall murder Case
      
Advertisment