जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार, चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन और 14 कारतूस बरामद

जम्मू कश्मीर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. डोडा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ कोटी डोडा निवासी एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी के कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आतंकी से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. 

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Terrist

जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को गिरफ्तार, चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन और( Photo Credit : ANI)

जम्मू कश्मीर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. डोडा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ कोटी डोडा निवासी एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी के कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आतंकी से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और एक विशेष टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह सामने आया है कि फरीद अहमद को मार्च-2022 के महीने के दौरान एक संदिग्ध से हथियार और गोला-बारूद मिला था और उसे डोडा में पुलिस कर्मियों पर हमला करने का काम सौंपा गया था. गौरतलब है कि ये गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है, जब राज्य में अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

jammu and kashmir news today jammu-kashmir Jammu and Kashmir Jammu and Kashmir news terrorist arrested
      
Advertisment