/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/04/jammukashmir-52.jpg)
जम्मू-कश्मीर में नाबालिग से गैंगरेप (सांकेतिक चित्र)
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में एक नौ वर्षीय बच्ची से रेप और उसकी हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ईष्र्या से उत्पन्न इस भयानक अपराध में बच्ची की सौतेली मां को भी गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैयद इम्तियाज हुसैन ने कहा, 'लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में एक महिला और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बच्ची का शव दो दिन पहले उरी तहसील में जंगल से बरामद किया गया था।'
अपराध के बारे में उन्होंने कहा कि बच्ची के पिता मुश्ताक अहमद गनाई ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी और उन्होंने आशंका जताई थी कि उनकी बेटी को अगवा किया गया है।
जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि लड़की के पिता की दो पत्नी हैं और बच्ची झारखंड की महिला की बेटी है।
उसकी पहली पत्नी फहमीदा अधिकतर समय घर से बाहर रहकर काम करती थी, जबकि दूसरी पत्नी खाना पकाने के लिए घर में रहती थी।
2 सितम्बर को लापता लड़की का शव उसके घर से एक किलोमीटर दूर सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ।
और पढ़ें: महिला नेता ने लगाया सीपीएम विधायक पर यौन शोषण का आरोप
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला कि फहमीदा अपने पति की दूसरी पत्नी गैर कश्मीरी खुशबू और उसकी बेटी से लंबे समय से नफरत करती थी क्योंकि उसे लगता था कि उसका पति अपनी दूसरी पत्नी से ज्यादा प्यार करता है।
फहमीदा ने ईष्र्या में आकर अपनी सौतेली बेटी को मारने की साजिश रची।
उन्होंने कहा, 'वह उसे जंगल ले गई और चार अन्य लोगों के साथ अपराध को अंजाम दिया जिसमें उसका 14 वर्षीय बेटा, उसका दोस्त कैसर अहमद (19), नासिर अहमद (28) और एक एक अन्य 14 वर्षीय लड़का शामिल था।'
Source : IANS