New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/11/jaipur-crime-24.jpg)
jaipur crime( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
jaipur crime( Photo Credit : social media)
जयपुर में मौसेरे भाइयों ने चाकू मारकर दूसरे भाई की हत्या कर दी. वॉट्सऐप ग्रुप पर मैसेज को लेकर इनमें झगड़ा हुआ था. इस दौरान गुस्साए मौसेरे भाइयों ने सीने में चाकू घोंप दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए उसके साथी पर भी चाकू से हमला कर दिया. दोनों को गंभीर हालत में SMS हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. पुलिस फरार हत्यारों की तलाश कर रही है. जयपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 25 वर्षीय कानपुर निवासी सलमान अंसारी के तौर पर हुई है.
उसके घायल साथी शाहरुख का SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पिछले करीब 1 साल से सलमान अंसारी जयपुर में नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर में रह रहा था. जो प्रताप नगर स्थित एक टेलीकॉम कंपनी में जॉब कर रहा था.
वॉट्सऐप मैसेज को लेकर हुआ था झगड़ा
गौरतलब है कि, सलमान अंसारी के घरवालों ने वॉट्सऐप पर खान परिवार के नाम से ग्रुप बना रखा है. पिछले काफी दिनों से सलमान के मौसेरे भाई असलम, जमीर, साहिल आदि ग्रुप पर गलत मैसेज डाल रहे थे. मौसेरे भाइयों की ओर से वॉट्सऐप ग्रुप पर सलमान के खिलाफ गंदे मैसेज किए जा रहे थे. वॉट्सऐप मैसेज को लेकर मौसेरे भाइयों से सलमान का झगड़ा हुआ था.
चाकू निकाला और सीने में घोंप दिया...
शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे सलमान अपने साथी शाहरुख सहित 6 लोगों के साथ मौसेरे भाइयों को समझाने गया था. नाई की थड़ी स्थित 60 फीट रोड पर दोनों पक्षों में वॉट्सऐप मैसेज को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते झगड़ा बढ़ने पर असलम ने चाकू निकाला और सलमान के सीने में घोंप दिया. इस पर सलमान लहूलुहान होकर नीचे गिर गया. इस पर उसका साथी शाहरुख दौड़कर आया तो हमलावरों ने उसके पेट में भी चाकू घोंप दिया. रोड पर दोनों को लहूलुहान हालत में तड़पता छोड़कर हमलावर फरार हो गए.
Source : News Nation Bureau