/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/19/imam-aka-sonu-is-arrested-in-khushal-chowk-firing-case-34.jpg)
Imam Aka Sonu is arrested in Khushal Chowk Firing case ( Photo Credit : Viral Video )
देश की राजधानी दिल्ली हनुमान जन्मोत्सव के दिन हिंसक घटनाओं की गवाह बनी. जहांगीरपुरी में जमकर हिंसा हुई. पथराव और फायरिंग भी हुई. अब इस मामले में हथियार लहराते दिखे व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है. उसके पास से पिस्टल भी बरामद हो गई है. आरोपित का नाम इमाम उर्फ यूनुस उर्फ सोनू है. डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया कि उसने घटना के दौरान कुशाल चौक के पास अपनी पिस्तौल से फायरिंग की थी.
वायरल हुआ था इमाम का वीडियो
नीले कुर्ते में 28 साल के इमाम उर्फ यूनुस का वीडियो 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस के अनुसार उसने 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर दंगे के दौरान फायरिंग की थी. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उसके पास से आधुनिक पिस्टल बरामद हुआ है. उसने फायरिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार भी किया है. अब दिल्ली पुलिस उससे जहांगीरपुरी पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है. बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा में काफी लोग घायल हो गए थे, वहीं दंगाइयों के हमले और फायरिंग में दिल्ली पुलिस के कई जवान घायल भी हो गए थे.
#WATCH Accused Sonu alias Imam alias Yunus in connection with the Jahangirpuri violence case, in Jahangirpuri PS in Delhi. pic.twitter.com/YCpKZNzb7L
— ANI (@ANI) April 18, 2022
जांच को दौरान पुलिस पर पथराव
इस बीच सोमवार को पुलिस की टीम सीडी पार्क रोड पर मौजूद उसके घर उसकी तलाशी और उसके परिवार की जांच के लिए भी गई थी. यह जानकारी डीसीपी, उत्तर-पश्चिम जिला की तरफ से दी गई थी. पुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ के लिए सोमवार को उसके घर पहुंची थी. जैसे ही पुलिस इलाके में सोनू की पत्नी को लेने पहुंची, वहां पर पथराव शुरू हो गया. पास की महिलाओं ने अपने घर से पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि दिल्ली पुलिस ने आरोपित इमाम को गिरफ्तार कर लिया.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली पुलिस ने इमाम उर्फ सोनू को किया गिरफ्तार
- पिस्टल से हिंसा के दौरान की थी फायरिंग
- दिल्ली पुलिस पर पथराव की भी खबर