/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/21/cisf-54.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ईरानी महिला को हिरासत में लिया है. महिला के पास से 16 लाख रुपए मूल्य के विदेशी नोट बरामद किए गए हैं. सीआईएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. सीआईएसएफ ने बताया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने एक ईरानी महिला की संदिग्ध गतिविधियों को देखा. संदेह होने पर महिला के सामान की गहन जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट पर ले जाया गया. एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके ट्रॉली बैग की जांच करने पर, कुछ विदेशी मुद्रा छुपाने की संदिग्ध छवि देखी गई.
#CISFTHEHONESTFORCE
Always Alert & Vigil To Protect & Secure!CISF nabbed a lady passenger carrying 19,600 USD worth approximately INR 16 lakh concealed in her bags @ IGI Airport, New Delhi. The passenger was handed over to Customs.@HMOIndia@MoCA_GoI@JM_Scindiapic.twitter.com/05FQTRdVON
— CISF (@CISFHQrs) November 21, 2022
सीआईएसएफ ने बताया कि बैग की छानबीन करने पर लगभग 16 लाख रुपये मूल्य के 19,600 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए, जो ट्रॉली बैग के अंदर छुपाए गए थे. महिला यात्री की पहचान बाद में मलीहेह बदख्शां (ईरानी) के रूप में हुई, जो दिल्ली से तेहरान की यात्रा करने वाली थी.
पूछताछ करने पर महिला इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सकी. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए महिला यात्री को 19,600 अमेरिकी डॉलर के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS