Breaking News: पश्चिम बंगाल के भारी बारिश, कोलकाता के कई इलाकों में हुआ जलभराव
इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर को शामिल करने का चांस लेना होगा : जेम्स एंडरसन
गोपाल खेमका हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
मंगल को चमकी इन नंबर वालों की लक, पलक झपकते ही मिली ढेर सारी खुशियां
US Tariff Policy: 14 देशों पर अमेरिका ने लगाया टैरिफ; भारत को इस वजह से मिली बड़ी राहत
भारत-अमेरिका ट्रेड डील की खबरों के बीच भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में कर रहा कारोबार
अंशुमान पुष्कर ने राजकुमार राव को बताया 'भाई', बोले- 'वो मेरे पसंदीदा अभिनेता'
तमिलनाडु: रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल वैन को ट्रेन ने मारी टक्कर, 3 छात्रों की मौत
बागेश्वर धाम में विश्राम गृह की दीवार गिरी, एक श्रद्धालु की मौत

दिल्ली से ईरानी चोर गिरफ्तार, चोरी की विदेशी करेंसी और कार बरामद

दिल्ली के लाजपत नगर से पुलिस ने ईरानी विदेशी नागरिक हुसैन रजाफर्ड अहमद को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के साथ 2000 अमरीकी डालर, 4000 सूडानी पाउंड, 28,000 ईरानी रियाल, 200 सऊदी रियाल, 5000 आईएनआर और अपराध में इस्तेमाल की गई...

दिल्ली के लाजपत नगर से पुलिस ने ईरानी विदेशी नागरिक हुसैन रजाफर्ड अहमद को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के साथ 2000 अमरीकी डालर, 4000 सूडानी पाउंड, 28,000 ईरानी रियाल, 200 सऊदी रियाल, 5000 आईएनआर और अपराध में इस्तेमाल की गई...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Iranian Thief Arrested in Delhi

Iranian Thief Arrested in Delhi ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली के लाजपत नगर से पुलिस ने ईरानी विदेशी नागरिक हुसैन रजाफर्ड अहमद को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के साथ 2000 अमरीकी डालर, 4000 सूडानी पाउंड, 28,000 ईरानी रियाल, 200 सऊदी रियाल, 5000 आईएनआर और अपराध में इस्तेमाल की गई एक कार उसके पास से बरामद की गई है. ये ईरानी चोर बहुत शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता था. ये पहले तो अपने शिकार पर नजर रखते थे, फिर खुफिया अधिकारी बन कर लूट को अंजाम देते थे.

Advertisment

कार को ओवरटेक कर दिया वारदात को अंजाम, बताया खुफिया अधिकारी

ताजे मामले में मोहम्मद बकरी नाम के शक्स ने शिकायत की थी कि शाम लगभग 04:40 बजे, वो अपनी पत्नी के साथ एससीआई अस्पताल, ग्रेटर कैलाश से लौट रहे थे. अचानक एक एसएक्स4 कार में तीन लोग आए और उन्हें रोक लिया. इसके बाद, उन्होंने खुद को खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के रूप में पेश किया और इस बहाने उसके बैग की तलाशी लेना शुरू कर दिया कि वह ड्रग्स ले सकता है. बैग की तलाशी लेने के बाद वे मौके से फरार हो गए. जब शिकायतकर्ता ने अपने बैग में देखा, तो उसने पाया कि रुपये सहित नकद 50,000 भारतीय रुपये, 6500 अमेरिकी डॉलर और कुछ सूडानी पाउंड गायब थे. इस मामले में थाना लाजपत नगर में मामला दर्ज कर मामले की जांच की गई.

ये भी पढ़ें: ओडिशा: अपनी ही शादी में नहीं पहुंचा विधायक, तो दुल्हन ने लिखवा दी FIR

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जिसमें एक संदिग्ध कार नंबर DL2CAL-XXXX की पहचान की. ये कार लकी क्वीन टूरिज्म के नाम से पंजीकृत पाई गई. टीम ने फर्म के मालिक से संपर्क किया, जिसने कहा कि उसने लगभग 3 महीने पहले एक नवाब को कार बेची थी. नवाब के पते पर पहुंचने पर पता चला कि नवाब गुड़गांव से पहले ही निकल चुका था. इसके बाद पुलिस टीम ने फर्म के मालिक से नवाब का मोबाइल नंबर लेकर सर्विलांस पर लगा दिया. आरोपित नवाब के लगातार संपर्क में रहने के कारण इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर एक और मोबाइल नंबर सर्विलांस कर लगाया और टीम नवाब के सह-सहयोगी हुसैन रेजाफर्ड अहमद पुत्र अहमद निवासी लाजपत नगर-द्वितीय, दिल्ली की उम्र 46 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफल रही. उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 

मेडिकल वीजा पर आने वाले लोगों को बनाता था शिकार

पूछताछ करने पर आरोपित हुसैन रेजाफर्ड अहमद ने खुलासा किया कि वह ईरान के तेहरान का रहने वाला है और मेडिकल वीजा पर भारत आया था. वह ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है और अपने साथियों से दोस्ती करने के बाद अपराध की ओर आकर्षित हो गया. तीनों ने मेडिकल वीजा पर दिल्ली आने वाले विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया. वे उन व्यक्तियों की गतिविधियों पर नज़र रखते हैं जो अस्पताल जाते हैं. इसके बाद वो अपने कारनामों को अंजाम देते थे. दिल्ली पुलिस ने गिरफ्त में आए अपराधी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली से ईरानी चोर गिरफ्तार
  • विदेश से आने वाले लोगों को बनाता था शिकार
  • खुफिया अधिकारी बन कर देता था वारदात को अंजाम
delhi-police दिल्ली Iranian Thief ईरानी चोर गिरफ्तार
      
Advertisment