आईपीएल के 11वें संस्करण में 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुए मैच में एक महिला के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को आरोपी को स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आरोपी वानखेड़े स्टेडियम में कान्ट्रैक्टर के रूप में कार्यरत है। यह माना जा रहा है कि यह घटना सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास हुई है।
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीती जिंटा ने जून 2014 में उद्योगपति नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज कराया था।
शिकायत के अनुसार यह मामला 30 मई 2014 को वानखेड़े स्टेडियम में मैच के दौरान हुआ था।
यह भी पढें: बिहार: पटना में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau